'जहाँ तक सम्भव हो प्लास्टिक के उपयो से बचिए' इस कथन पर सलाह दीजिए।
प्लास्टिक एक अभिक्रियाशील, हल्का, प्रबल, चिरस्थायी तथा विद्युत व ऊष्मा का कुचालक ह जो हमारे लिए बहुत उपयोगी है। लेकिन प्लास्टिक निम्नीकरणीय है। इसका मतलब यह है कि इसका प्राकृतिक प्रक्रियाओं द्वारा सरलता से विघटित नहीं होता। जलाने पर भी यह अधिक मात्रा में धुआँ देता है जिससे हमारे पर्यावरण प्रदूषित होता है। इसलिए इसका प्रयोग करते समय हमें 4R सिद्धान्त को याद रखना चाहिए-
(i) उपयोग काम करिए (Reduce) (ii) पुनः उपयोग करिए (Reuse)
(iii) पुनः चक्रित करिए (Recycle) (iv) पुनः प्राप्त करिए ( Recover)



