उदाहरण देकर प्रदर्शित कीजिए कि प्लास्टिक कि प्रकृति असंक्षारक होती है?
प्लास्टिक हवा और पानी से क्रिया नहीं करते इसलिए प्लास्टिक कि प्रकृति असंक्षारक है।
उदाहरण- प्लास्टिक से बनी हुई वस्तुओं को लंबे समय तक प्रोग किया जा सकता है, क्योकि घर में प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के डब्बे और बाल्टियों आदि को सालों-साल प्रयोग में लाने के बावजूद न तो उन पर जंग लगा है और न ही रूप रंग में बदलाव आता हैं।



