क्या दाँत साफ करने के ब्रश का हैन्डल और शूक ( ब्रिस्टिल ) एक ही पदार्थ के बनाने चाहिए? अपना उत्तर स्पष्ट कीजिए।
नहीं, दाँत साफ करने के ब्रश का हैन्डल और शूक एक ही पदार्थ के नहीं होने चाहिए। दाँत साफ करने के
नर्म चीज जैसे कि नायलॉन कि जरूरत होती है क्योंकि नायलॉन बहुत नर्म होता है जिससे हमारे दाँत और मसूड़े साफ हो जाते है लेकिन उन्हें नुकसान नहीं पहुंचता। जबकि ब्रश का हैन्डल सख्त चीज जैसे कि प्लास्टिक से बना होना चाहिए जिसे पकड़ने में आसानी हो और वह टूटे भी नहीं।



