Sponsor Area

वायु तथा जल का प्रदूषण

Question
CBSEHHISCH8006611

ताजमहल की सुंदरता पर संकट का वर्णन करें?

Solution

ताजमहल के चारों ओर स्थित रबड़ प्रक्रमण, स्वचालित वाहन निर्वातक, रसायन और विशेषकर मथुरा तेल परिष्करण जैसे उद्योग प्रदूषित गैसों को वर्षा के साथ मिलाकर अम्ल वर्षा कहते हैं। इसी के कारन ताजमहल के संगमरमर का संक्षारण हो रहा है और पीला भी हो रहा है।
इसको सुरक्षित रखने के लिए सर्वोच्च न्यायलय ने उद्योगों को सी एन जी,एलपीजी आदि स्वच्छ ईंधनों का उपयोग करने के आदेश दिए हैं और ताज के क्षेत्र में मोटर वाहनों में सीसा रहित पेट्रोल का उपयोग करने के आदेश दिए हैं।

Some More Questions From वायु तथा जल का प्रदूषण Chapter

व्यक्तिगत स्तर पर, आप वायु प्रदूषण को कम करने में कैसे मदद कर सकते हैं?

स्वच्छ , पारदर्शी जल सदैव पीने योग्य होता है। टिप्पणी कीजिये?

आप अपने शहर की नगरपालिका के सदस्य हैं।ऐसे उपायों की सूची बनाइए जिससे नगर के सभी निवासियों को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके?

शुद्ध वायु तथा प्रदूषित वायु में अंतर स्पष्ट कीजिए?

उन अवस्थाओं की व्याख्या कीजिये जिनके अम्ल वर्षा होती है। अम्ल वर्षा हमें कैसे प्रभावित करती है?

निम्नलिखित में से कौन सी पौधा-घर गैस है?

पौधा-घर प्रभाव का अपने शब्दों में वर्णन कीजिए?

आपके द्वारा कक्षा में विश्व उष्णन के बारे में दिया जाने वाला संक्षिप्त भाषण लिखिए?

ताजमहल की सुंदरता पर संकट का वर्णन करें?

जल में पोशाकों के स्तर में वृद्धि किस प्रकार जल जीवों की उत्तरजीविता को प्रभावित करती है?