Sponsor Area
वायु तथा जल का प्रदूषण
जल में पोशाकों के स्तर में वृद्धि किस प्रकार जल जीवों की उत्तरजीविता को प्रभावित करती है?
औद्योगिक इकाइयों के लिए बनाए गए नियमों को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए ताकि प्रदूषित जल को सीधे ही नदियों तथा झीलों में नहीं बहाया जा सके। सभी औद्योगिक क्षेत्रों में जल उपचार संयंत्र स्थापित किये जाने चाहिए। व्यक्तिगत स्तर पर हमें निष्ठापूर्वक जल की बचत करनी चाहिए और उसे बेकार नहीं करना चाहिए। धुलाई तथा अन्य घरेलू कार्य में उपयोग हो चुके जल के पुनः उपयोग संबंधी नए विचारों के बारे में हम सोच सकते है।
Some More Questions From वायु तथा जल का प्रदूषण Chapter
स्वच्छ , पारदर्शी जल सदैव पीने योग्य होता है। टिप्पणी कीजिये?
आप अपने शहर की नगरपालिका के सदस्य हैं।ऐसे उपायों की सूची बनाइए जिससे नगर के सभी निवासियों को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके?
शुद्ध वायु तथा प्रदूषित वायु में अंतर स्पष्ट कीजिए?
उन अवस्थाओं की व्याख्या कीजिये जिनके अम्ल वर्षा होती है। अम्ल वर्षा हमें कैसे प्रभावित करती है?
निम्नलिखित में से कौन सी पौधा-घर गैस है?
पौधा-घर प्रभाव का अपने शब्दों में वर्णन कीजिए?
आपके द्वारा कक्षा में विश्व उष्णन के बारे में दिया जाने वाला संक्षिप्त भाषण लिखिए?
ताजमहल की सुंदरता पर संकट का वर्णन करें?
जल में पोशाकों के स्तर में वृद्धि किस प्रकार जल जीवों की उत्तरजीविता को प्रभावित करती है?
Sponsor Area
Mock Test Series
Mock Test Series



