Sponsor Area

वायु तथा जल का प्रदूषण

Question
CBSEHHISCH8006603

व्यक्तिगत स्तर पर, आप वायु प्रदूषण को कम करने में कैसे मदद कर सकते हैं?

Solution
हम निम्नलिखित तरीकों से वायु प्रदूषण को कम कर सकते हैं:
i. अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर।
ii. ईंधन के अपूर्ण उपभोग को कम करने के लिए हमारे वाहनों को अच्छी तरह से सेवित करना ।
iii दिवाली समारोह के दौरान पटाखे नहीं फोड़ना।
iv. आसपास के स्थानों पर चलना और ईंधन बचाना ।

Some More Questions From वायु तथा जल का प्रदूषण Chapter

आप अपने शहर की नगरपालिका के सदस्य हैं।ऐसे उपायों की सूची बनाइए जिससे नगर के सभी निवासियों को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके?

शुद्ध वायु तथा प्रदूषित वायु में अंतर स्पष्ट कीजिए?

उन अवस्थाओं की व्याख्या कीजिये जिनके अम्ल वर्षा होती है। अम्ल वर्षा हमें कैसे प्रभावित करती है?

निम्नलिखित में से कौन सी पौधा-घर गैस है?

पौधा-घर प्रभाव का अपने शब्दों में वर्णन कीजिए?

आपके द्वारा कक्षा में विश्व उष्णन के बारे में दिया जाने वाला संक्षिप्त भाषण लिखिए?

ताजमहल की सुंदरता पर संकट का वर्णन करें?

जल में पोशाकों के स्तर में वृद्धि किस प्रकार जल जीवों की उत्तरजीविता को प्रभावित करती है?