निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर 30 शब्दों में दीजिए:
ऋणात्मक भुगतान संतुलन का होना किसी देश के लिए क्यों हानिकारक होता है?
जब कोई देश वस्तुओं के क्रय पर उससे अधिक व्यय करता है जितना कि अपने सामानों के विक्रय से अर्जित करता है। तब देश का व्यापार संतलुन ऋणात्मक कहलाता है। इससे देश की अर्थव्यवस्था पर दवाब पड़ता हैं और यह वित्तीय संचय की समाप्ति को अभिप्रेरित करता है।