निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर 30 शब्दों में दीजिए:
व्यापारिक समूहों के निर्माण द्वारा राष्ट्रों को क्या लाभ प्राप्त होते हैं?
व्यापारिक समूहों के निर्माण द्वारा राष्ट्रों को प्राप्त लाभ:
- प्रादेशिक व्यापार समूह व्यापार की मदों में भौगोलिक सामीप्य, समरूपता और पूरकता के साथ देशों के मध्य व्यापार को बढ़ाने एवं विकाशील देशों के व्यापार पर लगे प्रतिबंध को हटाने के उद्देश्य से ही अस्तित्व में आए हैं।
- ये व्यापारिक समूह सदस्य राष्ट्रों में व्यापार शुल्क को हटा देते हैं तथा मुक्त व्यापार को बढ़ावा देते हैं।