निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर लगभग 30 शब्दों में दें:
उद् गम और गंतव्य स्थान की आयु एवं लिंग संरचना पर ग्रामीण- नगरीय प्रवास का क्या प्रभाव पड़ता है?
उद् गम और गंतव्य स्थान की आयु एवं लिंग संरचना से काफी असंतुलन पैदा होता है। बाहरी संख्या में लोग रोज़गार की तालाश में ग्रामीण इलाकों से नगरों की और प्रस्थान करते है इससे नगरों की जनसंख्या में वृद्धि होती है। गावों में केवल बूढ़े, शिशु और स्त्रियां ही रह जाती है। अतः ग्रामीण- नगरीय प्रवास से उद् गम और गंतव्य स्थान की आयु एवं लिंग संरचना पर इसका प्रभाव स्पष्ट देखा जा सकता है।