निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर लगभग 30 शब्दों में दें:
मरुस्थली प्रदेशों में गाँवों के अवस्थिति के कौन-से मुख्य कारक होते हैं।
गावों की अवस्थिति में अनेक भौतिक कारकों का प्रभाव देखा जा सकता है। जैसे: जलवायु, धरातल, जल की सुविधा, मिट्टी इत्यादि। परन्तु मरुस्थली प्रदेशों में गाँवों की अवस्थिति में 'जल' का सबसे अधिक महत्व हैं। मरुस्थली प्रदेशों में जहाँ पानी मिलता हैं, वह बस्तियाँ तेज़ी से बसने लगती हैं। सुरक्षा कारक भी गावों की अवस्थिति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।