Question
निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर लगभग 30 शब्दों में दें:
किसी नगरीय संकुल की पहचान किस प्रकार की जा सकती है?
Solution
नगरीय संकुल का निम्नलिखित तीन में से कोई एक संयोजन हो सकता हैं:
- नगर तथा इसका संलग्न विस्तार।
- विस्तार सहित अथवा बिना विस्तार के दो या दो से अधिक सटे हुए नगर।
- एक नगर और उससे सटे हुए एक या एक से अधिक नगरों और उनके क्रमिक विस्तार।