Sponsor Area

डायरी के पन्ने

Question
CBSEENHN12026824

19 मार्च, 1941 वाले पन्ने पर ऐन ने हिटलर और एक सैनिक की बातचीत को प्रस्तुत किया है। इस बातचीत से आप जर्मनी के सैनिकों के बारे में क्या अनुमान करते हैं?

Solution

19 मार्च 1943 को ऐन रेडियो पर सुनी गई इस बातचीत को करुणाजनक मानती है। ऐन कहती है कि गोली से घायल सैनिक अपने घावों को दिखाते हुए गर्व महसूस कर रहे थे। जिसके ऊपर जितने घाव थे, उसको उतना ही अधिक गर्व था। ऐन का अनुमान है कि उनमें से एक हिटलर से मिलने से इतना उत्साहित है कि वह कुछ बोल नहीं पाता है। इस वर्णन से हमें पता चलता है कि हिटलर का अपने सैनिकों पर कितना प्रभाव था। सैनिकों में उन्माद की स्थिति थी। यह उन्माद ही हर तरह की कारुणिक स्थिति को निर्मित कर रहा था। ऐन का उल्लेख इसी ओर संकेत करता है।

Some More Questions From डायरी के पन्ने Chapter

ऐन ने अपनी डायरी ‘किट्टी’ (एक निर्जीव गुड़िया) को संबोधित चिट्ठी की शक्ल में लिखने की जरूरत क्यों महसूस की होगी?

ऐन के साथ कौन-कौन से लोग छुपे हुए थे?

ऐन ने अपने थैले में कौन-कौन से अजीबोगरीब चीजें भरीं और क्यों?

ऐन अधिक से अधिक कपड़े ले जाने के लिए क्या करती है, और क्यों?

ऐन के मम्मी और पापा ने अज्ञातवास में जाने की तैयारी कब और कैसे शुरू की थी?

ऐन को बुधवार तक अपनी जिंदगी में आये बड़े परिवर्तन के बारे में सोचने का अवसर क्यों नहीं मिला?

19 मार्च, 1941 वाले पन्ने पर ऐन ने हिटलर और एक सैनिक की बातचीत को प्रस्तुत किया है। इस बातचीत से आप जर्मनी के सैनिकों के बारे में क्या अनुमान करते हैं?

अज्ञातवास में रहते हुए भी ऐन फिल्मों के प्रति अपनी रुचि एवं जानकारी कैसे बनाये रखती है?

ऐन अपनी सहायता करने वाले लोगों के बारे में क्या विचार व्यक्त करती है?

ऐन ने अन्तर्राष्ट्रीय राजनीतिक संबंधों के बारे में भी टिप्पणी की है। सिद्ध कीजिए।