पाठ में काट-छाँटकर जैसे कई संयुक्त क्रिया शब्दों का प्रयोग हुआ है। कोई पाँच शब्द पाठ में से चुनकर लिखिए और अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए।
1. उठा-पटक कर-बच्चों ने कक्षा में उठा- पटक कर सब कुछ उलट दिया।
2. घूर- घूरकर-वह लड़कियों को घूर -घूरकर देख रहा था।
3. पहुँचते -पहुँचते -वहाँ पहुँचते-पहुँचते रात हो गई थी।
4. घूम -फिरकर- वह पूरम-फिरकर गाँव में ही लौट आया।
5. सहमते -सहमते - वह समहते - सहमते घर में घुसा।