Sponsor Area

कैदी और कोकिला

Question
CBSEENHN9001372

कवि को कोयल से ईर्ष्या क्यों हो रही है?

Solution

कोयल की स्वतंत्रता से कवि को ईर्ष्या हो रही है। वह आकाश में स्वतंत्रता से उड़ान भर रही है और कवि का जीवन जेल की काल कोठरी के अन्धकार में बंद है। कोयल गाकर अपने आनंद को प्रकट कर सकती है पर कवि के लिए तो रोना भी एक बड़ा गुनाह है जिसकी उससे सजा मिल सकती है।

Some More Questions From कैदी और कोकिला Chapter

किस शासन की तुलना तम के प्रभाव से की गई है और क्यों?

कविता के आधार पर पराधीन भारत की जेलों में दी जाने वाली यंत्रणाओं का वर्णन कीजिए।

भाव स्पष्ट कीजिए।
मृदुल वैभव की रखवाली-सी, कोकिल बोलो तो!

भाव स्पष्ट कीजिए -
हूँ मोट खींचता लगा पेट पर जूआ , खाली करता हूँ ब्रिटिश अकड़ का कुँआ।

अद्धरात्रि में कोयल की चीख से कवि को क्या अंदेशा है?

कवि को कोयल से ईर्ष्या क्यों हो रही है?

कवि के स्मृति-पटल पर कोयल के गीतों की कौन सी मधुर स्मृतियाँ अंकित हैं, जिन्हें वह अब नष्ट करने पर तुली है?

हथकड़ियों को गहना क्यों कहा गया है?

'कलि तू .....ऐ आली!' - इन पंक्तियों में 'काली' शब्द की आवृत्ति से उत्पन्न चमत्कार का विवेचन कीजिए।

काव्य-सौंदर्य स्पष्ट कीजिए -
किस दानावल की ज्वालाएँ हैं दीखीं?