Sponsor Area

कैदी और कोकिला

Question
CBSEENHN9001370

भाव स्पष्ट कीजिए -
हूँ मोट खींचता लगा पेट पर जूआ , खाली करता हूँ ब्रिटिश अकड़ का कुँआ।

Solution

अंग्रेज़ी सरकार देश के स्वाधीनता सैनानियों से पशुओं के समान परिश्रम करवाते हैं जिससे इन लोगों का स्वाभिमान और देश के प्रति देश प्रेम की भावना ख़त्म हो जाए। कवि के पेट पर जुआ बाँधकर कुँए से पानी निकाला जाता है। परन्तु सैनानी इससे दु:खी नहीं होते तथा अंग्रेज़ी सरकार के अत्याचार को सहते हुए उनकी अकड़ को समाप्त कर देना चाहते हैं।

Some More Questions From कैदी और कोकिला Chapter

कोयल की कूक सुनकर कवि की क्या प्रतिक्रिया थी?

कवि ने कोकिल के बोलने के किन कारणों की संभावना बताई?

किस शासन की तुलना तम के प्रभाव से की गई है और क्यों?

कविता के आधार पर पराधीन भारत की जेलों में दी जाने वाली यंत्रणाओं का वर्णन कीजिए।

भाव स्पष्ट कीजिए।
मृदुल वैभव की रखवाली-सी, कोकिल बोलो तो!

भाव स्पष्ट कीजिए -
हूँ मोट खींचता लगा पेट पर जूआ , खाली करता हूँ ब्रिटिश अकड़ का कुँआ।

अद्धरात्रि में कोयल की चीख से कवि को क्या अंदेशा है?

कवि को कोयल से ईर्ष्या क्यों हो रही है?

कवि के स्मृति-पटल पर कोयल के गीतों की कौन सी मधुर स्मृतियाँ अंकित हैं, जिन्हें वह अब नष्ट करने पर तुली है?

हथकड़ियों को गहना क्यों कहा गया है?