बूँद समुंद्र के पानी में कैसे मिली?
बूँद कई मास तक समुद्र में इधर-उधर घूमती रही। एक दिन बूँद की गर्म धारा से भेंट हो गई। धारा के जलते अस्तित्व को ठंडक पहुँचाने हेतु बूँद ने उसकी गरमी सोखनी चाही लेकिन वह स्वयं गरमी से पिघल गई और समुद्र के जल में विलीन हो गई।