Question
बूँद के मन में पेड़ों के प्रति घृणा क्यों थी?
Solution
बूँद के मन में पेड़ों के प्रति घृणा थी क्योंकि पेड़ों की जड़ के रोएँ बूंद को अपनी और खींच खेत थे। फिर कुछ की तो पेड़ एकदम खा जाते हैं व अधिकांश से खनिज पदार्थ छीनकर उन्हें बाहर निकाल देते हैं अर्थात् दोनों ही परिस्थितियों में बूँदों का जीवन नष्ट हो जाता है।