अन्य पदार्थो के समान जल की भी तीन अवस्थाएँ होती हैं। अन्य पदार्थो से जल की इन अवस्थाओं में एक विशेष अंतर यह होता है कि जल की तरल अवस्था की तुलना में ठोस अवस्था (बर्फ) हलकी होती है। इसका कारण प्रात कीजिए।
जल की तीन अवस्थाएँ होती हैं
ठोस → द्रव → गैस
ठोस अवस्था हल्की होती है क्योंकि इसका घनत्व कम होता है। इसी कारण बर्फ पानी में तैरती है। सभी तरल पदाथों में ऐसी प्रक्रिया केवल जल में ही होती है।