Question
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
तेरैं लाल मेरौ माखन खायौ।
दुपहर दिवस जानि घर सूनो ढुँढ़ि-ढ़ँढ़ोरि आपही आयौ।
खोलि किवारि, पैठि मंदिर मैं, दूध-दही सब सखनि खवायौ।
ऊखल चढ़ि, सींके को लीन्हौ, अनभावत भुइँ मैं ढरकायौ।
दिन प्रति हानि होति गोरस की, यह ढोटा कौनैं ढँग लायौ।
सूर स्याम कौं हटकि न राखैं तैं ही पूत अनोयौ जायौ।
गोपी ने यशोदा को क्या शिकायत की?
-
तुम्हारे पुत्र ने मेरी दूध व दही की हांडी गिरा दी।
-
तुम्हारे पुत्र ने सारा मक्खन बिखेर दिया।
-
कृष्ण ने हमारे घर में घुसकर दूध-दही स्वयं खाया और अपने मित्रों को भी खिलाया।
-
कृष्ण ने उनके घर का दरवाजा तोड़ डाला।
Solution
C.
कृष्ण ने हमारे घर में घुसकर दूध-दही स्वयं खाया और अपने मित्रों को भी खिलाया।