Question
आपके अनुसार श्रीकृष्ण बाल सखाओं के साथ दोपहर को ही माखन चोरी क्यों करते हैं?
Solution
श्रीकृष्ण बाल सखाओं के साथ दोपहर को माखन इसलिए चुराते थे क्योंकि उस समय सभी गोपियाँ व औरतें घरों में आराम कर रही होती थीं। वातावरण एकदम शांत होता था। इसलिए यही समय माखन चुराने हेतु उत्तम होता था।