Question
निम्न गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
हफ़्ते का अंतिम दिन। कल ढाई सौ रुपये या तो गिन देना है या सारी हेंकड़ी से हाथ धोना है। यह सच है कि कल रुपया न आने पर उनकी स्त्री उन्हें डामलफाँसी न कर देगी-केवल जरा-सा हँस देगी। पर वह कैसी हँसी होगी, कल्पना मात्र से झाऊलाल में मरोड़ पैदा हो जाती थी।
झाऊलाल की मानसिक स्थिति क्या थी?
-
बहुत परेशान
-
दिमाग केवल ढाई सौ रुपए के बारे में सोच रहा था
-
रुपयों का प्रबंध न कर पाने की कल्पना मात्र से सिहर उठना
-
दिए गए सभी
Solution
D.
दिए गए सभी