Question
“उस दिन रात्रि में बिलवासी जी को देर तक नींद नहीं आई।”
समस्या झाऊलाल की थी और नींद बिलवासी की उड़ी तो क्यों? लिखिए।
Solution
समस्या तो झाऊलाल की थी लेकिन नींद बिलवासी की उड़ी क्योंकि वे उनके पक्के मित्र थे और झाऊलाल जी ने बड़े ही विश्वास से उन्हें रुपयों का प्रबंध करने के लिए कहा था। इसी कारण वे भी परेशान थे।