Question
“लेकिन मुझे इसी जिंदगी में चाहिए।”
“अजी इसी सप्ताह में ले लेना।”
“सप्ताह से आपका तात्पर्य सात दिन से है या सात वर्ष से?”
झाऊलाल और उनकी पत्नी के बीच की इस बातचीत से क्या पता चलता है? लिखिए।
Solution
झाऊलाल व उसकी पत्नी की इन बातों से निम्न बातें उजागर होती हैं-
1. झाऊलाल की पत्नी कड़क स्वभाव की है।
2. झाऊलाल कंजूस प्रवृति के हैं।
3. झाऊलाल कई बार अपने वायदे पर खरे नहीं उतरते।
4. पत्नी काे पति पर विश्वास नहीं है।
5. झाऊलाल जी स्वाभिमानी व्यक्ति हैं।