इस कहानी में लेखक ने जगह-जगह पर सीधी-सी बात कहने के बदले रोचक मुहावरों, उदाहरणों आदि के द्वारा कहकर अपनी बात को और अधिक मजेदार/रोचक बना दिया है। कहानी से वे वाक्य चूनकर लिखिए जो आपको सबसे अधिक मजेदार लगे।
1. इस समय अगर दुम दबाकर निकल भागते हैं तो फिर उसे क्या मुँह दिखलाएँगे?
2. इसी उधेड़-बुन में पड़े लाला छत पर टहल रहे थे।
3. लाला अपना गुस्सा पीकर पानी पीने लगे।
4. अपने वेग में उल्का को लजाता हुआ वह आँखों से ओझल सा सिंध के रेगिस्तान में मारा-मारा फिर रहा था।