Question
इस कहानी में लेखक ने अनेक मुहावराे़ं का प्रयोग किया है। कहानी में से पाँच मुहावरे चूनकर उनका प्रयोग करते हुए वाक्य लिखिए।
Solution
1. उधेड़-बुन-दादीजी ने इसी उधेड़-बुन में ही रात बिता दी कि दोनों में से किस पुत्र के पास रहें।
2. तिलमिला उठना-अस्पताल में चोरी का दोष लगते ही वह तिलमिला उठा।
3. अस्त्रों से ओझल-जादूगर के छड़ी घुमाते ही कबूतर आँखों मे ओझल हो गया।
4. मारा-मारा फिरना-पिता की मृत्यु के पश्चात् नौकरी पाने हेतु सोहेल मारा-मारा फिर रहा है।
5. ताव आना-पत्नी ने लालाजी की बात मानने से इंकार किया तो मै ताव में आ गए।