Question
“इस भेद को मेरे सिवाए मेरा ईश्वर ही जानता है। आप उसी से पूछ लीजिए। मैं नहीं बताऊँगा।”
बिलवासी जी ने यह बात किससे और क्यों कही? लिखिए।
Solution
यह बात बिलवासी जी ने लाला झाऊलाल से कही क्योंकि वे जानना चाहते थे कि पाँच सौ रुपए कहाँ से आए। अब बिलवासी जी ने उन्हें यह कहा कि इस भेद को मेरे सिवाए मेरा ईश्वर ही जानता है। आप उसी से पूछ लीजिए। ऐसा उन्होंने इसलिए कहा क्योंकि उन्हें यह कहना भी सही नहीं लग रहा था कि उस बेढंगे लोटे को ‘अकबरी लोटा’ बताकर उन्होंने अंग्रेज़ को मूर्ख बनाकर ये रुपए ऐंठे हैं।