Question
निम्न गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
पत्नी ने एक दिन एकाएक ढाई सौ रुपये की माँग पेश की, तब उनका जी एक बार ज़ोर से सनसनाया और फिर बैठ गया। उनकी यह दशा देखकर पत्नी ने कहा-”डरिए मत, आप देने में असमर्थ हों तो मैं अपनै भाई से माँग लूँ?”
लाला झाऊलाल तिलमिला उठे। उन्होंने रोब के साथ कहा-”अजी हटो, ढाई सौ रुपये के लिए भाई से भीख माँगोगी, मुझसे ले लेना।”
उन्होंने रोब से पत्नी को क्या कहा?
-
तुम्हे रुपए क्यों चाहिए?
-
अभी में नहीं दे सकता।
-
भाई से भीख माँगने की जरूरत नही मुझसे ले लेना।
-
जैसे-तैसे प्रबंध करके दे दूगाँ।
Solution
C.
भाई से भीख माँगने की जरूरत नही मुझसे ले लेना।