निम्न गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- साइकिल चलाना एक सामाजिक आंदोलन है? कुछ अजीब-सी बात है - है न! लेकिन चौंकने की बात नहीं है। पुडुकोट्टई ज़िले की हजारों नवसाक्षर ग्रामीण महिलाओं के लिए यह अब आम बात है। अपने पिछड़ेपन पर लात मारने, अपना विरोध व्यक्त करने और उन ज़ंजीरों को तोड़ने का जिनमें वे जकड़े हुए हैं कोई-न-कोई तरीका लोग निकाल ही लेते हैं। कभी-कभी ये तरीके अजीबो-गरीब होते हैं।