Question
फातिमा ने कहा, '..मैं किराए पर साइकिल लेती हूँ ताकि मैं आज़ादी और खुशहाली का अनुभव कर सकूँ।”
साइकिल चलाने से फातिमा और पुडुकोट्टई की महिलाओं को ‘आज़ादी’ का अनुभव क्यों होता होगा?
Solution
साइकिल चलाने से पुडुकाट्टई की महिलाओं की ‘आजादी’ का अनुभव हाेता था क्योंकि जब वे साइकिल पर सवार होकर चलती थी तो उन पर किसी प्रकार का कोई बंधन या कोई रोक-टोक नहीं होती थी जबकि उनके पारिवारिक जीवन में किसी प्रकार की काेई स्वच्छंदता न थी।