Question
अपने मन से इस पाठ का कोई दूसरा शीर्षक सुझाइए। अपने दिए हए शीर्षक के पक्ष में पक्ष में तर्क दीजिए।
Solution
इस पाठ का अन्य शीर्षक हो सकता है- ‘सुनहले दिन’। सुनहले दिन शीर्षक भी उपयुक्त है क्योंकि साइकिल चलाना सीखने से पुड़ुकोट्टई नामक स्थान के महिला समाज में ऐसी जागृति आई कि उनके दिन ही बदल गए। बंधनों व रूढ़िवादी जीवन बिताने वाली महिलाएँ साइकिल पर सवार होकर आज़ादी से घूमने लगी। यहाँ तक कि वे पूर्णतया आत्मनिर्भर भी हो गई।