Question
कृष्ण ने सुदामा की मदद अप्रत्यक्ष रूप में क्यों की थी?
Solution
कृष्ण ने सुदामा की मनोदशा जान ली थी। लेकिन प्रत्यक्ष रूप से सुदामा की सहायता न करके अप्रत्यक्ष रूप से की क्योंकि प्रत्यक्ष रूप में सुदामा को कुछ भी देकर वे उसे उसकी नजरों में नीचा नहीं करना चाहते थे। ऐसी मित्रता निभाई कि सुदामा दिल ही दिल उनके कृतज्ञ हो गए।