Question
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आवत गारी एक है, उलटत होइ अनेक।
कह कबीर नहिं उलटिए, वही एक की एक।।
एक से अनेक गालियाँ कब होती हैं?
-
जब एक गाली के कई अर्थ निकलते हों।
-
जब एक व्यक्ति एक अपशब्द बार-बार बोलता रहे।
-
जब सुनने वाला कहने वाले को भी गाली दे।
-
इनमे से कोई नहीं।
Solution
C.
जब सुनने वाला कहने वाले को भी गाली दे।