Sponsor Area

TextBook Solutions for Uttarakhand Board Class 9 Hindi संचयन भाग १ Chapter 4 मेरा छोटा- सा निजी पुस्तकालय - धर्मवीर भारती

Question 1
CBSEENHN9001136

लेखक का ऑपरेशन करने से सर्जन क्यों हिचक रहे थे?

Solution
लेखक को तीन-तीन जबरदस्त हाई-अंक आए थे। कुछु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कुर दिया था। लेकिन डॉक्टर बोर्जिस हिम्मत नहीं हारी थी। उन्होंने नौ सौ वॉल्टस के शॉक्स दिए थे। उनका मानना था कि यदि शरीर मृत है तो दर्द महसूस नहीं होगा। परन्तु इस प्रयोग में साठ प्रतिशत हार्ट सदा के लिए नष्ट हो गया केवल चालीस प्रतिशत बचा। ओपन हार्ट ऑपरेशन करने की जरुरत थी। उसी में डॉक्टर हिचक रहे थे केवल चालीस प्रतिशत हार्ट ऑपरेशन के बाद रिवाइव नहीं हुआ तो क्या होगा। अन्य विशेषज्ञों की राय ली गई। कुछ दिन बाद ऑपरेशन की बात की गई।

Sponsor Area