कानून और सामाजिक न्याय

Question

आपके इलाके में पर्यावरण को दूषित करने वाले स्रोत कौन से है? (क) हवा; (ख) पानी और (ग) मिट्टी में  प्रदूषण से संबंध में चर्चा करें प्रदूषण को रोकने के लिए किस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं? क्या आप कोई और सुझाव सुझा जा सकते हैं?

Answer

हमारे इलाके में पर्यावरण को दूषित करने वाले स्रोत निम्नलिखित है-
(i) हवा- अत्यधिक ट्रैफिक, फैक्ट्री से निकलता धुआं।
(ii) पानी- उद्योगों से निकला कचरा नदी में फेंकना।
(iii) मिट्टी- वनों की अत्यधिक कटाई, अत्यधिक निर्माण कार्य जैसे सड़क निर्माण, भवन निर्माण आदि।

प्रदूषण रोकने हेतु उठाए जाने वाले कदम-
(i) वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जाए।
(ii) वायु प्रदूषण रोकने हेतु सीएनजी बसें शुरू की जाए।
(iii) उद्योगों का विकेंद्रीकरण किया जाए

प्रदूषण रोकने हेतु कुछ अन्य उपाय-
(i) अत्याधिक निर्माण कार्य पर रोक लगा कर।
(ii) निजी वाहनों को सीएनजी के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
(iii) कूड़ा करकट नदी में नहीं जाना चाहिए।

 

Sponsor Area

Some More Questions From कानून और सामाजिक न्याय Chapter

जब हम कानून को लागू करने के बाद करते हैं तो इसका क्या मतलब होता है? कानून को लागू करने की जिम्मेदारी किसकी है? कानून को लागू करना इतना महत्वपूर्ण क्यों है?

बाज़ारों में मजदुर,उत्पादक और उपभोक्ता के शोषण की संभावना बानी रहती है।लोगों इस तरह के शोषण से बच सके। इसके लिए सरकार कुछ कानून बनाती है। इन कानूनों के माध्यम से वह बाज़ारो के अनुचित तौर-तरीकों पर रोक लगाती है। उदाहरण के लिए निजी कंपनियां, ठेकेदार आदि ज्यादा मुनाफा कमाने की चाहा में मजदूरों को उनके हक का मेहनताना नहीं देते। अतः मजदूरों को उनका पूरा वेतन मिले अथवा उनकी मेहनत से कम वेतन न मिले इसके लिए न्यूनतम मेहनताने का भी एक कानून लागु किया गया है।

मान लीजिए कि आप एक रसायनिक फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर है। सरकार ने कंपनी को आदेश दिया है कि वह वर्तमान जगह से 100 किलोमीटर दूर किसी दूसरे स्थान पर अपना कारखाना चलाए। इससे आपकी ज़िंदगी पर क्या असर पड़ेगा। अपनी राय पूरी कक्षा के सामने पढ़कर सुनाएँ।

इसे इकाई में आपने सरकार की विभिन्न भूमिकाओं के बारे में पढ़ा  इनके बारे में एक अनुच्छेद लिखें

आपके इलाके में पर्यावरण को दूषित करने वाले स्रोत कौन से है? (क) हवा; (ख) पानी और (ग) मिट्टी में  प्रदूषण से संबंध में चर्चा करें प्रदूषण को रोकने के लिए किस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं? क्या आप कोई और सुझाव सुझा जा सकते हैं?

पहले पर्यावरण को किस तरह देखा जाता था? क्या अब सोच में कोई बदलाव आया है? चर्चा करें।

पहले पर्यावरण को किस तरह देखना चाहता था? क्या अब सोच में कोई बदलाव आया है? चर्चा करें।

प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण के कार्टून के ज़रिए क्या कहना चाह रहे हैं ? इसका 2006 में बनाए गए उस कानून से क्या संबंध है जिसकों पृष्ट १२३ पर आपने पढ़ा था।