ऊतक

Question

उस ऊतक का नाम बताएँ जो हमारे शरीर में गति के लिए उत्तरदायी है।

Answer

संयोजक ऊतक (अस्थियाँ), पेशीय ऊतक (रेखित पेशियाँ) तथा तंत्रिका ऊतक (तंत्रिकाएँ) के कार्यात्मक संयोजन से हमारे शरीर में गति होती है।

Sponsor Area

Some More Questions From ऊतक Chapter

ऊतक को परिभाषित करें।

कितने प्रकार के तत्व मिलकर जाइलम ऊतक का निर्माण करते हैं? उनके नाम बताए।

पौधों में सरल ऊतक जटिल ऊतक से किस प्रकार भिन्न होते हैं?

कोशिका भित्ति के आधार पर पैरेन्काइमा कोलेन्काइमा और स्केलेरेन्काइमा के बीच भेद स्पष्ट करें।

रंध्र के क्या कार्य हैं?

तीनों प्रकार के पेशीय रेशों में चित्र बनाकर अंतर स्पष्ट करें।

कार्डिक ( ह्दयक ) पेशी का विशेष कार्य क्या है?

रेखित , अरेखित एवं कार्डिक ( ह्दयक ) पेशियों में शरीर में स्थित कार्य और स्थान के आधार पर अंतर स्पष्ट करें।

न्यूरॉन का एक चिह्नित चित्र बनाएँ।

निम्नलिखित के नाम लिखें:
(a) ऊतक जो मुहँ के भीतर अस्तर का निर्माण करता है।
(b) ऊतक जो मनुष्य में पेशियों को अस्थि से जोड़ता है।
(c) ऊतक जो पौधों में भोजन का संवहन करता है।
(d) ऊतक जो हमारे शरीरी में वसा का संचय करता है।
(e) तरल आधात्री सहित संयोजी ऊतक।
(f) मस्तिष्क में स्थित ऊतक।