रंध्र के क्या कार्य हैं?
रंध्र के मुख्य कार्य:
(i) वाष्पोतसर्जन व
(ii) गैसों का आदान-प्रदान
वाष्पोतसर्जन के दौरान जल वाष्प भी रंध्रों द्वारा ही बाहर नकलती है।
प्रकाश संश्लेषण एवं श्व्सन के दौरान वातावरण से वैट विनिमय द्वारा रंध्रों द्वारा ही होता है।