वायु तथा जल का प्रदूषण

Question

उन अवस्थाओं की व्याख्या कीजिये जिनके अम्ल वर्षा होती है। अम्ल वर्षा हमें कैसे प्रभावित करती है?

Answer

वर्षा के साथ जहरीले गैसों के मिश्रण के कारण अम्ल वर्षा का कारण होता है। उद्योग हानिकारक गैसों जैसे सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन करते हैं, इन गैसों में वायु में नमी उपस्थित होने और नाइट्रिक एसिड और सल्फ्यूरिक एसिड के रूप में प्रतिक्रिया होती है। ये अम्ल पृथ्वी पर गिरते हैं और वर्षा का जल अम्ल और हानिकारक बना रहता है। अम्ल वर्षा इमारतों के क्षरण का कारण बनती है और खपत के लिए अनाज, फलों और सब्जियों को अयोग्य बनाती है।

Sponsor Area