ऊर्जा के स्त्रोत
उत्तम ईंधन किसे कहते हैं?
एक अच्छे ईंधन की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं:
(i) जो यथोचित किफ़ायती हो।
(ii) जिसका ईंधन का ज्वलन ताप उचित हो।
(iii) जिसमें अज्वलनशील पदार्थों की मात्रा कम से कम हो।
(iv) जिसका भण्डारण और परिवहन उत्तम हो।
(v) जिसके दहन के बाद कम से कम मात्रा में विषैले पदार्थों की उत्पत्ति हो।
(vi) जिसका दहन दर स्थिर और संतुलित हो।
(vii) जिसकी उपलब्धता पर्याप्त तथा सुलभ हो।
(viii) जो ज्वलन के बाद को अवशेष या राख न छोड़े।
Sponsor Area
ऊर्जा का उत्तम स्रोत किसे कहते हैं?
उत्तम ईंधन किसे कहते हैं?
यदि आप अपने भोजन को गर्म करने के लिए किसी भी ऊर्जा स्रोत का उपयोग कर सकते हैं तो आप किस का उपयोग करेंगे और क्यों?
जीवाश्म ईंधन की क्या हानियाँ हैं?
हम ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों की ओर क्यों ध्यान दे रहे हैं?
हमारी सुविधा के लिए पवनों तथा जल ऊर्जा के पारंपरिक उपयोग में किस प्रकार के सुधार किए गए हैं?
सौर कुक्कर के लिए कौन सा दर्पण अवतल, उत्तल अथवा समतल, सर्वाधिक उपयुक्त होता है? क्यों?
महासागरों से प्राप्त हो सकने वाली ऊर्जाओं की क्या सीमाएँ हैं?
भूतापीय ऊर्जा क्या होती है?
नाभिकीय ऊर्जा का क्या महत्त्व है?
Sponsor Area
Sponsor Area