उत्तम ईंधन किसे कहते हैं?
एक अच्छे ईंधन की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं:
(i) जो यथोचित किफ़ायती हो।
(ii) जिसका ईंधन का ज्वलन ताप उचित हो।
(iii) जिसमें अज्वलनशील पदार्थों की मात्रा कम से कम हो।
(iv) जिसका भण्डारण और परिवहन उत्तम हो।
(v) जिसके दहन के बाद कम से कम मात्रा में विषैले पदार्थों की उत्पत्ति हो।
(vi) जिसका दहन दर स्थिर और संतुलित हो।
(vii) जिसकी उपलब्धता पर्याप्त तथा सुलभ हो।
(viii) जो ज्वलन के बाद को अवशेष या राख न छोड़े।



