For Daily Free Study Material Join wiredfaculty
Home > उमाशंकर जोशी
उमाशंकर जोशी
शब्दों के माध्यम से जब कवि दृश्यों, चित्रों, ध्वनि-योजना अथवा रूप-रस-गंध को हमारी ऐंद्रिक अनुभवों में साकार कर देता है तो बिंब का निर्माण होता है। इस आधार पर प्रस्तुत कविता से बिंब की खोज करें।
बिंब
नम में पाँति बाँधे बगुलों के पंख
चुराए लिए जातीं वे मेरी आँखें
कजरारे बादलों की छाई नभ छाया
तैरती ससाँझकी सतेज श्वेत काया।
(नम में उड़ती बगुलों की पंक्ति का बिंब)
Some More Questions From उमाशंकर जोशी Chapter
पौधों के फलों का काव्य-सृजन से क्या संबंध स्थापित किया गया है?
बगुलों के पंख
नभ में पाँती-बँधे बगुलों के पंख,
चुराए लिए जातीं वे मेरी आँखें।
कजरारे बादलों की छाई नभ छाया,
तैरती साँझ की सतेज श्वेत काया।
हौले हौले जाती मुझे बाँध निज माया से।
उसे कोई तनिक रोक रक्खो।
वह तो चुराए लिए जातीं मेरी आँखें
नभ में पाँती-बँधी बगुलों की पाँखें।
कवि ने आकाश में पंक्ति बनाकर उड़ते सफेद बगुलों की तुलना किससे की है?
‘वह तो चुराए लिए जाती मेरी आँखें’-काव्य-पंक्ति के आधार पर स्पष्ट कीजिए कि कवि की आँखें कौन और किस प्रकार चुराए लिए जा रहा है?
‘उसे कोई तनिक रोक रक्खो’-काव्य-पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए।
छोटे चौकोने खेत को कागज़ का पन्ना कहने में क्या अर्थ निहित है?
रचना के संदर्भ में अँधड़ और बीज क्या है?
रस का अक्षयपात्र से कवि ने रचनाकर्म की किन विशेषताओं की ओर इंगित किया है?
शब्द के अंकुर फूटे
पल्लव-पुष्पों से नमित हुआ विशेष।
रोपाई क्षण की
कटाई अनंतता की
लुटते रहने से ज़रा भी नहीं कम होती।
Sponsor Area
Mock Test Series
Mock Test Series