निम्न गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- मैं और गहराई की खोज में किनारों से दूर गई तो मैंने एक ऐसी वस्तु देखी कि मैं चौंक पड़ी। अब तक समुद्र में अँधेरा था, सूर्य का प्रकाश कुछ ही भीतर तक पहुँच पाता था और बल लगाकर देखने के कारण मेरे नेत्र दुखने लगे थे। मैं सोच रही थी कि यहाँ पर जीवों को कैसे दिखाई पड़ता होगा कि सामने ऐसा जीव दिखाई पड़ा मानो कोई लालटेन लिए घूम रहा हो। यह एक अत्यंत सुंदर मछली थी। इसके शरीर से एक प्रकार की चमक निकलती थी जो इसे मार्ग दिखलाती थी। इसका प्रकाश देखकर कितनी छोटी-छोटी अनजान मछलियाँ इसके पास आ जाती थीं और यह जब भूखी होती थी तो पेट भर उनका भोजन करती थी।
बूँद के नेत्र क्यों दुख रहे थे?
तेज रोशनी के कारण
अंधेरे में रास्ता खोजते-खोजते व वस्तुओं का निरीक्षण करते-करते
पानी की अधिक गहराई होने के कारण
आँख दुखने के कारण
Answer
Multi-choise Question
B.
अंधेरे में रास्ता खोजते-खोजते व वस्तुओं का निरीक्षण करते-करते