उस मंत्रालय की पहचान करें जिसने निम्नलिखित समाचार को जारी किया होगा। यह मंत्रालय प्रदेश की सरकार का है या केंद्र सरकार का और क्यों ?
भीड़ भरे तिरूवन्नर-चेन्नई खंड में लौह-अयस्क निर्यातकों की सुविधा के लिए एक नई रेल लूप लाइन बिछाई जाएगी। नई लाइन लगभग 80 कि.मी. की होगी। यह लाइन पुट्टुर से शुरु होगी और बंदरगाह के निकट अतिपट्टू तक जाएगी।
यह समाचार, रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है, जो केंद्र के विषय अंतर्गत आता है। इसके अलावा यह निर्यात से भी जुड़ा है, जिस कारण यह विषय भी केंद्र सरकार के अधीन है।



