उस मंत्रालय की पहचान करें जिसने निम्नलिखित समाचार को जारी किया होगा। यह मंत्रालय प्रदेश की सरकार का है या केंद्र सरकार का और क्यों?
एक सरकारी आदेश के अनुसार सन् 2004-05 में तमिलनाडु पाठ्यपुस्तक निगम कक्षा 7, 10 और 11 की नई पुस्तकें जारी करेगा।
यह तमिल-नाडु राज्य सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया समाचार है, क्योंकि शिक्षा का विषय राज्य सूचि के अंतर्गत आता है ।



