चिले के पिनोशे के शासन एवं कम्यूनिस्ट(साम्यवादी) शासन (पोलैण्ड) में अंतर बताएँ?
- पिनोशे एक सेना का जनरल था तथा उसे अमेरिका का समर्थन प्राप्त था । उसने 1973 में आयेंदे की चुनी हुई सरकार के खिलाफ विद्रोह किया । इससे चिले में लोकतांत्रिक शासन स्थापित हुआ।
- पिनोशे सरकार ने आयेंदे के सभी समर्थकों की हत्या करवा दी जो लोकतंत्र स्थापित करना चाहते थे।
- पोलैण्ड में 1980 में संयुक्त पोलीश यूनाइटेड वर्कस पार्टी का शासन था। कोई दूसरी पार्टी वहाँ कार्य नहीं कर सकती थी । पोलैण्ड की सरकार को सोवियत रूस का समर्थन प्राप्त था।
- परन्तु जब लेक वालेशा द्वारा चलाया गया आदोलन आगे बढ़ा तब वहाँ के मज़दूर अपने अधिकारों की मांग करने लगे।
- वालेशा और पोलिश सरकार के बीच एक समझौता हुआ जिसमें मुक्त चुनाव कराने पर विचार हुआ । 1990 में चुनाव हुए जिसमें कई दलों ने संघर्ष किया।



