यहाँ दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी गड़बड़ियों की कुछ रिपोर्टं दी गई हैं। क्या ये देश अपने यहाँ के चुनावों में सुधार के लिए भारत से कुछ बातें सीख सकते हैं? प्रत्येक मामले में आप क्या सुझाव देंगे?
फिजी में चुनाव से ठीक पहले एक परचा बाँटा गया जिसमें धमकी दी गई कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री महेंद्र चौधरी के पक्ष में वोट दिया गया तो खून-खराबा हो जायेगा। यह धमकी भारतीय मूल के मतदातओं को दी गई थी।
हाँ, फिजी के लोग भारतीय चुनाव पद्धति से सीख ले सकता हैं -
(i) इस तरह की धमकियों से निपटने के लिए संवैधानिक तथा विधिक प्रावधान होने चाहिए तथा ऐसी शक्तिशाली एजेंसी होना चाहिए जो तत्काल दंडात्मक कार्रवाई कर सके।
(ii) यह प्रावधान होना चाहिए कि जो कोई पार्टी इस तरह के कार्यों में लिप्त पाई जाएगी, उसको चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दिया जायेगा।



