दबाव-समूह क्या है? कुछ उदाहरण बताइए।
दबाव समूह में लोग अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सरकार की नीतियों को प्रभावित करते है। इसका निर्माण तब होता है जब समान इच्छा, हित या विचार वाले लोग समान उद्देश्य की पूर्ति के लिए एकजुट हो जाते है। उदाहरण के लिए:
(i) किसान संघ- अखिल भारतीय किसान यूनियन
(ii) छात्र संगठन- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्
(iii) व्यापारी संघ- अखिल भारतीय व्यापार मण्डल
(iv) अध्यापक संघ - अखिल भारतीय अध्यापक परिषद्



