Sponsor Area

जीवन की मौलिक इकाई

Question
CBSEHHISCH9007180

लाइसोसोम को आत्मघाती थैली क्यों कहते हैं?

Solution

कोशिका के क्षतिग्रस्त या मृत हो जाने पर लाइसोसोम्स फट जाते हैं और मुक्त एन्जाइम्स अपनी ही कोशिका को पचा देते हैं। इस कारण लाइसोसोम्स को आत्मघाती थैली कहते हैं।

Some More Questions From जीवन की मौलिक इकाई Chapter

पादप कोशिकाओं तथा जंतु कोशिकाओं में तुलना करो?

प्रोकैरियोटी कोशिकाएँ, यूकैरियोटी कोशिकाओं से किस प्रकार भिन्न होती हैं?

यदि प्लैज़्मा झिल्ली फट जाए अथवा टूट जाए तो क्या होगा?

यदि गॉल्जी उपकरण न हो तो कोशिका के जीवन में क्या होगा?

कोशिका का कौन-सा अंगक बिजलीघर है? और क्यों?

कोशिका झिल्ली को बनाने वाले लिपिड तथा प्रोटीन का संश्लेषण कहाँ होता है?

अमीबा अपना भोजन कैसे प्राप्त करता है?

परासरण क्या है?

निम्नलिखित परासरण प्रयोग करें:
छिले हुए आधे-आधे आलू के चार टुकड़े लो, इन चारों को खोखला करो जिससे कि आलू के कप बन जाएँ। इनमें से एक कप को उबले हुए आलू में बनाना है। आलू के प्रत्येक कप को जल वाले बर्तन में रखो। अब
( a ) कप 'A' को खली रखो।
( b ) कप 'B' में एक चम्मच चीनी डालो।
( c ) कप 'C' में एक चम्मच नमक डालो। तथा
( d ) उबले हुए आलू से बनाए गए कप 'D' में एक चम्मच चीनी डालो।
आलू के इन चरों कपों को दो घंटे तक रखने के पश्चात उनका अवलोकन करो तथा निम्न प्रश्नों का उत्तर दो।
( i ) 'B' तथा 'C' से खाली भाग में जल क्यों एकत्र हो गया? इसका वर्णन करो।
( ii ) 'A' आलू इस प्रयोग के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
( iii ) 'A' तथा 'D' आलू के खाली भाग में जल एकत्र क्यों नहीं हुआ? इसका वर्णन करो।

कोशिका की खोज किसने और कैसे की?