Sponsor Area

हमारे आस-पास के पदार्थ

Question
CBSEHHISCH9007129

कारण बताएँ -

लकड़ी की मेज ठोस कहलाती है।

Solution

एक लड़की की मेज का निश्चित आकार और निश्चित आयतन होता है। यह बहुत कठोर होती है इसको दबाया नहीं जा सकता। ये सभी गुण ठोस के अंदर होते है तो हम कह सकते है की लकड़ी की मेज कठोर होती है।

Some More Questions From हमारे आस-पास के पदार्थ Chapter

273K पर बर्फ को ठंडा करने पर तथा जल को इसी तापमान पर ठंडा करने पर शीतलता का प्रभाव अधिक क्यों होता है?

उबलते हुए जल अथवा भाप में से जलने की तीव्रता किस्मे अधिक महसूस होती है?

निम्नलिखित चित्र में अवस्था परिवर्तन दर्शाते हुए A, B, C, D, E तथा F के नाम बताओ:


निम्नलिखित पदार्थों को उनके कणों के बीच बढ़ते हुए आकर्षण के अनुसार व्यवस्थित करें:

(a) जल, (b) चीनी,  (c) ऑक्सीजन

निम्नलिखित प्रेक्षण के कारण बताए:

गर्मा-गरम खाने की गंध कई मीटर दूर से ही आपके पास पहुँच जाती है लेकिन ठंडे खाने की महक लेने के लिए आपको उसके पास जाना पड़ता है।

स्वीमिंग पुल में गोताखोर पानी काट पाता है। इससे पदार्थ का कौन-सा गुण प्रेक्षित होता है?

पदार्थ के कणों की क्या विशेषताएँ होती है?

किसी तत्व के द्रव्यमान प्रति इकाई आयतन को घनत्व कहते हैं। ( घनत्व = द्रव्यमान / आयतन )। बढ़ते हुए घनत्व के कर्म में निम्नलिखित को सुव्यवस्थित करें:

वायु, चिमनी का धुआँ, शहद, जल, चॉक, रुई और लोहा।

पदार्थ की विभिन्न अवस्थाओं के गुणों में होने वाले अंतर् को सारणीबद्ध कीजिए।

निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए: दृढ़ता, संपीड्यता, तरलता, बर्तन में गैस भरना, आकार, गतिज ऊर्जा एवं घनत्व।