-->

कोशिका -संरचना एवं प्रकार्य

Question
CBSEHHISCH8006428

यूकैरियोट्स तथा प्रोकैरियोट्स में अंतर लिखिएl

Solution
यूकैरियोट्स प्रोकैरियोट्स
(i) इन जीवों की कोशिकाओं में झिल्ली युक्त सुसंगठित केंद्र पाया जाता हैl इन जीवों की कोशिकाओं में केंद्रक पदार्थ केंद्रक झिल्ली के बिना होता हैl
उदाहरण- मनुष्य उदाहरण- जीवाणु और नीले-हरे शैवाल

Some More Questions From कोशिका -संरचना एवं प्रकार्य Chapter

पादप कोशिका एवं जंतु कोशिका के रेखा चित्र बनाकर उनमें तीन अंतर लिखिएl

यूकैरियोट्स तथा प्रोकैरियोट्स में अंतर लिखिएl

कोशिका में क्रोमोसोम तथा गुणसूत्र कहाँ पाए जाते हैं? उनका कार्य बताइएl

‘संजीवों में कोशिका मूलभूत संरचनात्मक इकाई हैl’  समझाइएl

बताइए की क्लोरोप्लास्ट अथवा हरित लवक केवल पादप कोशिकाओं में ही क्यों पाए जाते हैं?

दी गई शब्द पहेली को पूरा कीजिए-

बाईं से दाईं ओर

4. यह कोशिका द्रव्य से एक झिल्ली द्वारा अलग होता हैl

3. कोशिका द्रव्य के बीच रिक्त स्थानl

1. संजीवों की मूलभूत संरचनात्मक इकाईl

ऊपर से नीचे की ओर

2. यह प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक हैl

1. कोशिका झिल्ली और कोशिका झिल्ली के बीच का पदार्थl

क्या बड़े जानवर की कोशिकाएँ छोटे जानवर की कोशिकाओं से बड़ी होती हैं?

अपनी आकृति बदलने से अमीबा को क्या लाभ होता है?