-->

कोशिका -संरचना एवं प्रकार्य

Question
CBSEHHISCH8006431

बताइए की क्लोरोप्लास्ट अथवा हरित लवक केवल पादप कोशिकाओं में ही क्यों पाए जाते हैं?

Solution

प्लैस्टिड ( हरित लवक) पादप कोशिकाओं के कोशिका द्रव में  छितरी रहती हैl यह विभिन्न रंगों के होते हैंl कुछ में हरा रंजक उपस्थित होता है, जिसे क्लोरोफिल कहते हैंl यह हरे रंग के प्लॅस्टीड्स को क्लोरोप्लास्ट अथवा हरित लवक कहते हैंl यह पत्तियों को हरा रंग प्रदान करते हैं जो प्रकाशसंश्लेषण के लिए आवश्यक हैl